टनकपुरराजनीति

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुरू किया हल्ला बोल कार्यक्रम

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘रोजगार दो, युवाओं को न्याय दो’ कार्यक्रम के तहत बेरोजगारी के खिलाफ हल्लाबोल कार्यक्रम की शुरुवात की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी और ​युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विनोद बडेला के नेतृत्व में व युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रदेश महासचिव व चम्पावत के जिला प्रभारी करन सिंह, अवनीश राणा की उपस्थिति में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। इस दौरान बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं द्वारा पोस्टर (बैनर) हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। जिसमें दर्जनों युवाओं ने हस्ताक्षर कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। इससे पहले बैठक की गई। जिसमें रोजगार दो, न्याय दो कार्यक्रम को ब्लॉक से गांव गांव तक ले जाने का संकल्प लिया। साथ ही 2022 के चुनावों में युवा कांग्रेस की भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में नीरज मिश्रा, श्याम कुमार, रूपेश कुमार, विमल पाण्डेय, गोलू गंगोला, नाथ सिंह बोहरा, सौरव गिरी, नवीन पाण्डेय, नब्बू आसिफ खान, दिनेश लाल, सुमित कुमार, संतोष कुमार, नवीन पांडे, समीर, शहरोज, जावेद, करन सिंह, मनोज मुरारी, आनंद यादव, राहुल कुमार मस्सा, सिम्मा, युवराज कोहली, ईशु अग्रवाल, रिषभ कुमार, मनोज मुरारी, नन्दु सक्सेना, प्रमोद कुमार, विकास कालोनी, जीत वर्मा, सुरज जिमवाल, मोहित श्रीवास्तव, माजिद, मुकुल, जगदीश विश्वकर्मा, संतोष कुमार, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, नरेश राम, मेहरोज हुसैन, नवीन चन्द्र भट्ट, नितेश भट्ट, आशु चौधरी, मयूर समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ad
Ad