जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में सर्प दंश से युवक की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। ग्रामसभा छीनी गोठ में 21 वर्षीय अमित ओझा पुत्र खीमानंद ओझा की सर्प दंश से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमित को सांप ने कल शाम काटा था। जिसके बाद उसे संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। इसके बाद परिजनों ने युवक का घरेलू उपचार कराया। झाड़ फूंक का सहारा भी लिया गया। इसी बीच युवक की हालत खराब होने लगी। तब परिजन उसे संयुक्त चिकित्सालय लाए। परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उप निरीक्षक रमेश चंद्र भट्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अमित के निधन पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने गहरा दुख जताया है।

Ad
Ad