उधमसिंह नगरक्राइमचंपावतनवीनतम

दिल्ली कार ब्लास्ट में उत्तराखंड का युवक हुआ घायल, शादी की शॉपिंग करने गया था, राज्य में चेकिंग तेज

Ad
ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर/चम्पावत। दिल्ली कार ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 लोग घायल हुए हैं। FSL की टीम और अन्य एजेंसियों की टीमें जांच कर रही हैं। इस ब्लास्ट में उत्तराखंड का एक युवक भी घायल हुआ है। ये युवक अपने विवाह की शॉपिंग करने अपने परिवार के साथ दिल्ली गया था।

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में गदरपुर का हर्षिल सेतिया पुत्र संजीव सेतिया घायल हुआ है। संजीव सेतिया ने बताया है कि हमारे बेटे की फरवरी में शादी है। वो शादी की शॉपिंग के लिए अपनी मां, छोटे भाई और अपनी होने वाली दुल्हन के साथ शॉपिंग करने गया था। गदरपुर से हर्षिल अपनी कार से दिल्ली गया था। जब सोमवार को लाल किले के पास कार ब्लास्ट हुआ तो वो उसके बराबर वाली रोड से दूसरी तरफ को जा रहे थे। हर्षिल की कार का शीशा खुला होने के कारण उसे कांच के टुकड़े लगे। इससे वो घायल हो गया। इसके बाद हर्षिल को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे खतरे से बाहर बताया है। जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हर्षिल सेतिया की उम्र 28 वर्ष है। वो उधम सिंह नगर जिले में गदरपुर के सरस्वती विहार का रहने वाला है।

Ad

दिल्ली घटना के बाद अलर्ट हुई चम्पावत पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

दिल्ली में घटित हुई घटना के बाद चम्पावत पुलिस ने जनपदभर में सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में गश्त और चेकिंग को तेज़ कर दी। पुलिस टीमों ने होटल, ढाबों, बस अड्डों, टैक्सी स्टैंडों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर वाहनों की गहन जांच की। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और हर गतिविधि पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। पुलिस बल को लगातार रात्रि गश्त, चेकिंग प्वाइंट निरीक्षण और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नज़दीकी थाना को दें। एक सूचना किसी बड़ी घटना को रोक सकती है।