टनकपुर : पुल्ला का युवक 4.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार
टनकपुर/चम्पावत। पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने एक युवक को 4.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को लेकर दिए गए निर्देशों के क्रम में टनकपुर पुलिस ने शनिवार 25 अक्टूबर को कोच केयर सैन्टर रेलवे स्टेशन के समीप सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक अभियुक्त को 4.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कोतवाली टनकपुर में सुसंगत धारा मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कमल सिंह पुत्र नेत्र सिंह भंडारी उम्र 20 साल है। वह पुल्ला हिंडोला कोतवाली पंचेश्वर का रहने वाला है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, कानि0 दिनेश कार्की, कानि0 40 कैलाश मनराल शामिल रहे।

