UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में पास युवाओं ने गोलज्यू दरबार में लगाई न्याय की गुहार
चम्पावत। स्नातक स्तरीय परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं ने गोलज्यू दरबार में अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई है। वीडीओ, वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में पास युवाओं ने बीते दिनों गोलज्यू दरबार में अर्जी लगाते हुए शीघ्र न्याय करने की मांग की है। कहा है कि उत्तराखंड में स्नातक स्तरीय परीक्षा को मेहनत से पास करने वाले युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने और मेहनती युवाओं को न्याय देने की बात कही है। बेरोजगार युवाओं ने कहा कि नवंबर 2020 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 894 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसके बाद विभाग की ओर से सितंबर 2021 में परीक्षा कराई गई थी, लेकिन परिणाम घोषित होने के बाद नियुक्ति के समय भर्ती घोटाले की भेंट चढ़ गई। कुछ दिन पहले युवाओं की ओर से डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया था। अब युवाओं ने गोलज्यू दरबार में अर्जी लगाकर न्याय की मांग की है। इस दौरान भावेश गहतोड़ी, अशोक पांडेय, मनोज गिरि, लता जोशी, मोहित बोहरा, सचिन कुंवर आदि मौजूद रहे।