काशीपुर कोर्ट परिसर में युवक ने वकील पर तानी रिवॉल्वर, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर में सीनियर वकील पर उन्हीं के चैंबर में घुसकर रिवॉल्वर तानने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक आरोपी को तो वकीलों ने मौके पर ही दबोच लिया, लेकिन दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के पास मौजूद रिवॉल्वर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
काशीपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान सिंह ने बताया है कि गुरुवार 19 सितंबर को वे मुकदमों की सुनवाई के बाद अपने चैंबर में आकर बैठ गए थे। कुछ ही देर में वो किसी काम को लेकर रामनगर जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही गोपाल सिंह बिष्ट अपने एक साथी के साथ उनके चैंबर में आया। अधिवक्ता के मुताबिक दोनों ने रामनगर के फैमिली कोर्ट में चल रहे सेक्शन 9 के मुकदमे में एनओसी दिए जाने की बात कही। इसी दौरान अधिवक्ता अंशुमान सिंह ने एनओसी बाद में दिए जाने की बात कहीं। आरोप है कि वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान सिंह के इनता कहते ही दोनों लोग उन पर भड़क गए।
वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान सिंह के अनुसार एक युवक ने उन्हें चैंबर से बाहर निकलकर देख लेने की धमकी देते हुए उनकी कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी। ये नजारा देख वहां वकीलों की भीड़ लग गई। वकीलों ने रिवॉल्वर तानने वाले युवक को दबोच लिया, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिस युवक को वकीलों ने पकड़ रखा था, उसे हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस ने युवक के पास से बरामद रिवॉल्वर को भी कब्जे में ले लिया।