बाराकोट की पम्दा-क्वांरकोली सड़क की बदहाली पर भड़के युवा, प्रदर्शन किया
चम्पावत। विकासखंड बाराकोट की क्वांरकोली- पम्दा मोटर मार्ग की बदहाली पर क्षेत्रीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने जन प्रतिनिधियों पर उनकी उपेक्षा का करने आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। सड़क पर जल्द डामरीकरण न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि लंबे समय से इस निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर सुधारीकरण करने और डामर करने की मांग की जाती रही है। ग्रामीणों की इस मांग को शासन प्रशासन की ओर से हमेशा अनदेखा किया जा रहा है। विनोद कुमार जोशी का कहना है कि पम्दा गांव को जोड़ने वाली इस सड़क से करीब 110 परिवारों के लोग आवाजाही करते हैं। सड़क खराब होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। युवाओं ने कहा कि जन प्रतिनिधियों की ओर से उन्हें कोरे आश्वासन देकर छला जा रहा है। ग्रामीण नव युवकों का कहना है कि 2017 के विधानसभा चुनाव के समय विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने 6 माह के अंदर सड़क डामरीकरण करवाने का वादा किया था, लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ठेकेदार द्वारा वर्तमान में पूरी सड़क पर रोड़ी जहां-तहां बिखेरी गई है। जिससे मार्ग में गाड़ियां चलाना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।युवाओं ने सड़क की हालत जल्द न सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में कमल जोशी, राहुल जोशी, उमेश चंद्र जोशी, रितेश जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, महेश चंद्र जोशी, सौरव जोशी,नवीन चंद्र जोशी, नीरज जोशी आदि शामिल रहे।