यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज का सड़क हादसे में हुआ निधन, सीएम ने जताया दुख
YouTuber comedian Devraj died in a road accident, CM expressed grief
छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
कुछ दिनों पहले ही महासमुंद जिले के रहने वाले यूट्यूबर देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
सबसे बड़ी अहम बात ये है कि देवराज पटेल ने मौत से चार घंटे पहले एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो में उन्होंने सभी को बाय कहा था। मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के साथ देवराज पटेल ने साल 2021 में कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में काम किया था। कुछ दिनों पहले ही प्रदेश के महासमुंद निवासी यूट्यूबर देवराज पटेल ने सीएम भूपेश से मुलाकात की थी। इस दौरान दौरान वीडियो बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और वे रातों-रात फेमस हो गए थे। वायरल वीडियो में देवराज ये कहते हुए दिख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया
उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल से बुरा लगता है‘ करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। ओम् शांति…