अनशन पर बैठे चम्पावत के कर्मचारी नेता रवींद्र पांडे की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
चम्पावत। पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे एजुकेशनल मिनिस्टीरियल एसोसिएशन चम्पावत के पदाधिकारी रविंद्र पांडेय की तबियत खराब हो गई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कर्मचारी नेता पांडेय रुद्रपुर में चल रहे आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे हैं। एसोसिएशन के चम्पावत जिला सचिव रवींद्र पांडे बीते छह दिनों से ऊधमसिंह नगर के मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं। अनशन पर बैठे पांच कर्मचारी नेताओं में से तीन नेताओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें ऊधमसिंह नगर के हरजीत सिंह और अल्मोड़ा के जिला सचिव पंकज कुमार जोशी भी शामिल हैं। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी, जीवन ओली आदि कर्मचारी नेताओं ने पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू न किए जाने पर आंदोलन को और अधिक उग्र करने की चेतावनी दी है।