उत्तराखण्डनवीनतम

आज और कल बैंक कर्मियों की हड़ताल, ठप रहेगा काम

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राष्ट्रीयकृत बैंकों को निजी हाथों में सौंपने के केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में आज और कल (15 व 16 मार्च) बैंक कर्मी देशव्यापी आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन के समर्थन में उत्तराखंड में भी सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते दोनों दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने बताया है कि बैंक कर्मचारी अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन करेंगे। देहरादून में सोमवार को बैंक कर्मचारी सुबह दस बजे एस्लेहॉल चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर एकत्र होंगे। इसके बाद एस्लेहॉल चौक से गांधी पार्क, कुमार स्वीट शॉप होते हुए घंटाघर तक रैली निकाली जाएगी। घंटाघर में प्रदर्शन के बाद रैली इसी रूट से वापस एस्लेहॉल चौक पहुंचेगी। रैली में शामिल कर्मचारी केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में स्लोगन लिखी तख्ती लिए होंगे। समदर्शी बड़थ्वाल ने बताया है कि विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारी काली शर्ट और टोपी पहनेंगे। वहीं, अखिल भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी महासंघ (उत्तराखंड) के सचिव इंद्र परमार ने बताया कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी इंद्रलोक होटल के पास केनरा बैंक अनिकांत पैलेस में एकत्र होंगे। वहीं पर प्रदर्शन किया जाएगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड