जनपद चम्पावतनवीनतम

ऑल वैदर रोड # टनकपुर से लोहाघाट तक अब रात में भी हो सकेगी आवाजाही

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच बन रही ऑल वैदर रोड का टनकपुर से लोहाघाट तक का अधिकांश कार्य हो गया है। ऐसे में इस नेशनल हाईवे पर अब टनकपुर से लोहाघाट तक रात में भी सफर हो सकेगा। इस व्यवस्था के एक दो दिन में शुरू होने की उम्मीद है। वहीं लोहाघाट से पिथौरागढ़ के बीच फिलहाल रात में आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। शनिवार को जिला सभागार में सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूरन सिंह फत्र्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय व अन्य ने बताया कि अब चम्पावत से लोहाघाट तक ऑल वैदर रोड बन कर तैयार हो गई है। टू लेन होने के बाद भी अब तक रात में नेशनल हाईवे बंद रहता है। इस पर सांसद अजय टम्टा ने डीएम विनीत तोमर व एसपी लोकेश्वर सिंह जल्द रात के समय भी हाईवे पर आवाजाही सुचारू करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि एक दो दिन में नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड