नवीनतम

कुंभ ड्यूटी पर तैनात नैनीताल के पुलिस कर्मी की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

कुंभ ड्यूटी पर हरिद्वार में तैनात जिला नैनीताल निवासी एक पुलिस कर्मी रायवाला के पास कार में बेसुध मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के मुताबिक गणेश नाथ (34 वर्ष) निवासी तल्लीताल बाजार वार्ड नंबर 13 की ड्यूटी कुंभ थाना हरिद्वार में थी। वह 25 मार्च से रायवाला स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में ठहरा हुआ था। रविवार सुबह आठ बजे उसने होटल से चैक आउट किया। बताया जा रहा है कि उसके बाद वह होटल के बाहर सर्विस रोड़ पर खड़ी अपनी कार में जाकर बैठ गया। शाम तक भी जब कार सड़क पर ही खड़ी रही तो लक्ष्मी होटल के मैनेजर अरविंद ने इसकी सूचना थाना रायवाला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा खोला। कार के भीतर गणेश बेहोश पड़ा था। उसे 108 सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं छानबीन में पुलिस को पता चला कि वह अक्सर रायवाला स्थित लक्ष्मी पैलेस होटल में ठहरने आता था। गुरुवार को वह इस होटल के कमरा नंबर 109 में ठहरा। रायवाला पुलिस का कहना है कि संभवत: हार्ट अटैक की वजह से पुलिस कर्मी गणेश नाथ की मौत हुई होगी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड