जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिले की शराब के 15 ठेकों की नीलामी आज से, दो साल के लिए हो रहे हैं ठेके

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिले की शराब की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज मंगलवार से शुरू होगी। जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय के अनुसार पहले दिन तकनीकी निविदा की पड़ताल होगी। बुधवार को वित्तीय निविदा होगी। शराब के ठेके पहली बार एक साल के बजाय दो साल के लिए होंगे। इससे दो वर्ष में (2021-22 में 53 करोड़ और 2022-23 में 27 करोड़) 110 करोड़ रुपये की कमाई होगी। चम्पावत जनपद में विदेशी शराब की सात और देसी शराब की आठ दुकानें हैं। इस बार शराब के ठेके लॉटरी के जरिये दो वित्तीय वर्ष (31 मार्च 2023 तक) के लिए होंगे। तकनीकी निविदा के अंतर्गत प्रक्रिया शुल्क, हैसियत, स्थायी निवास, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित दस बिंदुओं के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इस निविदा को क्वालिफाई करने वाले को वित्तीय निविदा में शामिल किया जाएगा। 2020-21 वित्त वर्ष में जिले को शराब से 44 करोड़ 90 लाख 45 हजार रुपये मिलने थे, लेकिन कोरोना काल के लॉकडाउन के चलते एक माह तीन दिन तक शराब की दुकान बंद रहने से करीब चार करोड़ रुपये का राजस्व माफ कर दिया गया था। चम्पावत जिले में चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, बनबसा, पाटी, देवीधुरा और बृजनगर में अंग्रेजी शराब की दुकाने हैं। जबकि टनकपुर, लोहाघाट, चम्पावत, बनबसा, पुल्ला, भिंगराड़ा, बाराकोट और चल्थी में देशी शराब की दुकानें हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड