उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिले में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के दूरस्थ ग्राम के एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। जानकारी के अनुसार दूरस्थ ग्राम वैला का रहने वाला करीब 24 वर्षीय रहीश राम हल्द्वानी के एक होटल में कार्य करता था। बताया जा रहा है कि उसका नैनीताल जिले की किसी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की किसी बात को लेकर प्रेमिका के साथ अनबन हो गई। इससे तनाव में आए युवक ने वैला में अपने घर के समीप ही एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। चम्पावत पुलिस के उप निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि युवक कुछ समय पहले ही छुट्टी पर घर आया था। पिछले कुछ दिनों से वह नैनीताल जिले के पतलोट में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था। तीन दिन पहले ही उसे उसका भाई बुला कर घर लाया था। परसों रात को रहीश किसी समय घर से निकल गया। कल शनिवार की सुबह जब वह परिजनों को नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन की तो वह पास के एक पेड़ में फांसी से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा कराया। आज रविवार को युवक का पीएम कराया गया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया है कि रहीश का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसकी अपनी प्रेमिका से कुछ अनबन हो गई थी। इसी बात को उसने दिल से लगा लिया और फांसी पर लटक कर जान दे दी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड