जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लोगों ने भरी हुंकार, राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले हुआ धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

दिनेश चंद्र पांडेय, चम्पावत। चम्पावत जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर लाने, जिला अस्पताल सहित लोहाघाट, टनकपुर में स्थापित आईसीयू के संचालन व चिकित्सकों की तैनाती करने के साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी को एम्स का दर्जा देने दिए जाने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में जिला अस्पताल में एक दिनी धरना प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने हुंकार भरी। पूर्व छात्र नेता व राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक की अगुवाई में विभिन्न संगठनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि राज्य गठन के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तो हुआ, लेकिन आम जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों के साथ ही जिला अस्पताल चम्पावत भी रेफर सेंटर बना हुआ है। चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर में आईसीयू व वैंटीलेटर की स्थापना के बाद भी वह महज शो पीस बने हैं। चिकित्सकों की कमी से आम मध्यम व गरीब लोग ईलाज के लिए भटक रहे हैं।

राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष बसंत तड़ागी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी मंदीप ढेक, त्रिभूवन मुरारी, व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी दीपक तड़ागी लारा, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विभिन्न संगठनों का आगे आना अच्छी पहल है और सरकार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देनी चाहिए। जिससे आम जनता को राहत मिल सके। धरना प्रदर्शन में पूर्व सैनिक संगठन के सुभाष तड़ागी, पत्रकार दिनेश पांडेय, हरीश चौधरी, राजेंद्र पुनेठा, टैक्सी यूनियन के ललित मोहन भट्ट, सभासद रोहित बिष्ट, सूरज प्रहरी, पुष्कर बोहरा, कविराज मौनी, एडवोकेट श्याम कार्की, तुषार वर्मा, मयूख चौधरी, विनोद बडोला, कुशाग्र वर्मा, अंकित खर्कवाल, अमन टम्टा, सौरभ साह सहित तमाम लोग शामिल रहे। बता दें कि पखवाड़े भर पूरे जनपद में मोहन पाठक की अगुवाई में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जगह जगह धरना प्रदर्शन हुए। जिसका क्षेत्रीय जनता ने भरपूर सर्मथन दिया और सरकार से उम्मीद जताई कि वह स्वाथ्य व्यवस्था को आम जनता के लिए बेहतर बनायेगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड