जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चूका में तोल कांटा लगाने की मांग # ओवर लोडिंग की वजह से हो रही दिक्कतों को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, मचा हंगामा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चूका से हो रही कथित खनन चोरी को लेकर ग्रामीण भड़क उठे हैं। उन्होंने चूका से आ रहे वाहनों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार बुधवार को उचौलीगोठ एवं गैड़ाखाली के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर के नेतृत्व में उचौलीगोठ वाहन पार्किंग के पास चूका से आ रहे वाहनों को रोककर जाम लगाया और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि चूका से वाहनों में ओवर लोड खनिज सामग्री लाई जा रही है। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि चूका से खनिज लेकर आ रहे वाहनों की फिटनेस भी नहीं है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ओवर लोड वाहनों से गिर कर उड़ रही रेता बजरी की धूल से ग्रामीणों का स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सुबह शाम टहलने वाले बुजुर्गों के साथ ही सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भी अंधाधुंध दौड़ रहे इन वाहनों की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि चूका में खनन सामग्री के नाप तोल के लिए कांटे की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में तय है कि खनिज सामग्री ओवर लोड ही लाई जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर चूका में तोल कांटा नहीं लगा तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। साथ ही किसी भी सूरत में खनिज वाहनों को नहीं निकलने दिया जाएगा। जाम लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों की पुलिस के साथ भी काफी बहस हुई। ग्रामीणों ने तीन दिन के भीतर चूका में कांटा लगाने और निर्धारित मात्रा में ​ही वाहनों में खनिज लादने की मांग उठाई है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर संबंधित विभाग से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ओवरलोडिंग को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड