टनकपुरनवीनतम

टनकपुर-पीलीभीत रेल सेवा कल से होगी शुरू, जानें क्या है टाइमिंग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कोरोना के चलते पिछले करीब साल से बंद टनकपुर-पीलीभीत के बीच पैसेंजर ट्रेनों का संचालन चार मार्च से फिर से शुरू होगा। यह सेवा पिछले साल मार्च से बंद थी। इस साल त्रिवेणी एक्सप्रेस और जन शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन टनकपुर-पीलीभीत मार्ग पर संचालन अभी भी सुचारु नहीं हुआ था। इज्जतगर रेलवे मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह के अनुसार इस रूट पर चार मार्च से फिर से सेवा शुरू हो रही है। पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी पीलीभीत से सुबह 7:15 बजे चलकर नौ बजे टनकपुर पहुंचेगी, जबकि टनकपुर से ये अनारक्षित एक्सप्रेस टनकपुर से दोपहर 12:50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2:40 बजे पीलीभीत पहुंचेगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड