क्राइमटनकपुरनवीनतम

टनकपुर पुलिस ने ट्रक की बैट्रियां व जैक चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया, एक कबाड़ी भी दबोचा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने ट्रक से बै​ट्रियां व हाइड्रोलिक जैक चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को भी दबोचा है। पुलिस के अनुसार 25 फरवरी को नरेन्द्र सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह, निवासी वर्मा लाइन, वार्ड न0 03, टनकपुर द्वारा थाना टनकपुर में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के ट्राला न0- UK03CA-1532 से 02 बैट्रीया, एक हाइड्रोलिक जैक व एक अऩ्य जैक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 379/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर घटना का खुलासा करने के लिए एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सुराग लगाते हुए शुक्रवार को मनप्रीत सिंह पुत्र हरी सिंह, उम्र-23 वर्ष, निवासी साबेकर नकटपुरा, थाना सितारगंज, उधम सिंह नगर को ज्ञानखेड़ा से चोरी किये गये 02 जैक(हाइड्रोलिक व अन्य) के साथ गिरफ्तार किया गया। मनप्रीत ने पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा चोरी की गई दो बैट्रियों को कबाड़ी आजम खान पुत्र इशरार हुसैन, उम्र-25 वर्ष, निवासी शास्त्री चौक टनकपुर को बेच दीं। पुलिस ने मनप्रीत की निशानदेही पर कबाडी आजम खान के कब्जे से चोरी की बैट्रियां बराम कीं और उसे भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनप्रीत ने बताया कि वह एक ट्रक चालक है तथा वह नशे का सेवन करता है। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की। बताया कि घटना के दिन उसका ट्रक भी नरेन्द्र सिंह के ट्रक के पास ही खड़ा था। रात्रि मे अन्धेरे का फायदा उठाकर नरेन्द्र के ट्रक से 02 बैट्रीय एवं 02 जैक चोरी किए। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल सचिन कुमार, विक्रम सिंह व अजय कुमार शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड