टनकपुर में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए तीन गिरफ्तार
टनकपुर। पुलिस ने तीन युवकों को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रात्री गश्त के दौरान कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, सचिन कुमार, अजय कुमार व भारत नेगी ने रोडवेज बस स्टेशन के पास से रेलवे पटरी पर विकास भट्ट पुत्र घनश्याम निवासी वार्ड नंबर 3 टनकपुर उम्र 23 वर्ष, ललित कुमार पुत्र मंगल सिंह निवासी लाल इमली पड़ाव वार्ड नंबर 7 टनकपुर उम्र 45 वर्ष व मोहम्मद रहमान पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी मनिहार गोठ उम्र 32 वर्ष को हार जीत की बाजी लगाकर सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए मय सट्टा पर्ची नगदी के गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार विकास भट्ट के कब्जे से सट्टा पर्ची वह नगदी 510 व ललित कुमार से सट्टा पर्ची एक पैन नगद 390 व एक मोबाइल एवं मोहम्मद रहमान के कब्जे से दो सट्टा पर्ची एक पैन एक मोबाइल तथा नगदी 310 बरामद किए गए। तीनों के खिलाफ पुलिस ने धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।