चंपावतटनकपुर

टनकपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में निदेशक और कर्मचारियों के बीच हो गया घमासान, एसडीएम और पुलिस तक पहुंचा मामला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के टनकपुर में स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल और कॉलेज के दैनिक कर्मचारियों के बीच घमासान हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर एसडीम और पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। वहीं निदेशक ने गेस्ट फैकल्टी अलप सिंह महर, दैनिक कर्मचारी मोहित गड़कोटी और तनुजा महर पर अनुशासनहीनता और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी है।

कहा जा रहा है कि निदेशक और दैनिक कर्मचारियों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। दो दिन पहले विवाद फिर से बढ़ गया था। जानकारी के अनुसार दैनिक कर्मचारी तनुजा महर, मोहित गढकोटी, मनोज शर्मा, हरीश सिंह, अनिल वाल्मीकि, मोनू, तनुजा खर्कवाल, कल्पना जोशी, हेम पोखरिया, मनीष चंद, सुशीला गड़कोटी के अलावा फैकल्टी अलप सिंह महर ने निदेशक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। वहीं निदेशक ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए कुछ दैनिक कर्मचारियों पर कॉलेज में भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया।


कर्मचारियों का आरोप है कि निदेशक उनके साथ गालीगलौज और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। डरा धमकाकर नियम विरुद्ध कार्य भी करवा रहे हैं। इतना ही नहीं निदेशक पर महिला कर्मियों के साथ भी अनुचित व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया गया है। कई कर्मचारियों को डरा धमकाकर रात नौ बजे तक काम लिए जाने व एक चहेती महिला कर्मी को ड्यूटी में आए बगैर वेतन दिए जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं निदेशक की ओर से कहा गया है कि गेस्ट फैकल्टी अलप सिंह महर और दैनिक कर्मचारियों पर उनके और कॉलेज के डिप्टी रजिस्ट्रार के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया है। अभद्र व्यवहार भी किया गया है। आरोप है कि कुछ कमचारी परिसर में भय का माहौल बना रहे हैं।

एसडीएम और सीओ ने शुरू की जांच
इंजीनियरिंग कॉलेज में निदेशक और कर्मचारियों के बीच पैदा हुए विवाद को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सुंदर सिंह और सीओ अविनाश वर्मा ने खुद मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को एसडीएम और सीओ ने कॉलेज जाकर निदेशक और कर्मचारियों से पूछताछ की। एसडीएम ने बताया है कि दोनों पक्षों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।