उत्तराखण्ड

तीरथ सरकार ने दिए राज्य के सभी सड़कों के डामरीकरण की जांच के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा राज्य को सड़क डामरीकरण के लिए दिए गए बजट के दुरुपयोग की शिकायत के बाद तीरथ रावत सरकार ने सभी जिलों में जिला अधिकारियों को डामरीकरण कार्यों के जांच के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गड़बड़ी पाए जाने पर दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा विशेष सहायता के तहत राज्य को 600 करोड़ रुपए का बजट दिया गया था। जिसमें से 400 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को दिए गए। इसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु को इस मामले में जिला अधिकारियों को पत्र लिखते हुए जांच कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सड़कों की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अगर सड़क पर डामरीकरण में गड़बड़ी मिली तो दोषी इंजीनियरों व ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड