नंधौर से लगे ककरालीगेट के पास दो शावकों के साथ दिखाई दी बाघिन, पर्यटक हुए रोमांचित

टनकपुर। नंधौर वन्य जीव अभ्यारयण्य में आने वाले पर्यटक भी बाघ देख रोमांचित हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में लगातार बाघ दिखाई देने से उम्मीद जताई जा रही है कि नंधौर में बाघों की संख्या बढ़ रही है। बाघिन के दो शावकों के साथ दिखाई देने से आने वाले दिनों में बाघों की संख्या और अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है। पर्यटक भी बाघों को देख काफी रोमांचित हो रहे हैं। शनिवार को टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग के ककरालीगेट के पास दो शावकों के साथ एक बाघिन मार्ग पार करते हुए दिखाई दी। नंधौर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी करने आए लखनऊ के पर्यटकों ने शुक्रवार सुबह टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग पर दो शावकों के साथ बाघिन देखी। इससे पर्यटक रोमांचित हो उठे। उन्होंने सड़क में खड़ी बाघिन और शावकों का अपने कैमरे में कैद किया है। नेचर गाइड सौरभ कलखुड़िया ने बताया कि शुक्रवार सुबह लखनऊ से पर्यटकों का एक दल नंधौर अभयारण्य में जंगल सफारी के लिए आया था। पर्यटकों को टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग की सैर पर ले गए तो ककरालीगेट बैरियर से करीब डेढ़ किमी आगे अचानक उन्हें सड़क पर दो शावकों के साथ बाघिन दिखी। इसे देख पर्यटक खासे रोमांचित हुए। गाइड सौरभ ने बताया कि यह पहला मौका है जब अभयारण्य में शावकों के साथ बाघिन इस अंदाज में नजर आई। बाघिन और शावकों को देख पर्यटक दल खासा रोमांचित हुआ और उन्होंने बाघिन और शावकों की तस्वीर अपने कैमरे में भी कैद की है।
