जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मंदिर के समीप के जंगल में आग लगी, मुख्य मंदिर तक पहुंची आग की वजह से मची भगदड़

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मंदिर के समीप के जंगल में ​रविवार को अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग भड़कते हुए मुख्य मंदिर के समीप तक पहुंच गई। इस वजह से मंदिर में दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि किसी को चोट पटक नहीं आई। एक तरह से मां पूर्णागिरि धाम में आज बड़ा हादसा होने से टल गया। जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही मंदिर समिति के सदस्य आग बुझाने के लिए पूरी मुस्तैदी से डट गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन पांडे ने बताया कि मंदिर के समीप के जंगल में लगी आग मंदिर की तरफ बढ़ती नजर आने पर मंदिर समिति के साथ ही माता के दर्शनों को पहुंचे यात्रियों में हड़कंप मच गया। मंदिर समिति ने आनन फानन में आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया और कुछ समय बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। आग की वजह से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। उधर, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मंदिर समिति एवं स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मंदिर के समीप लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आगक की वजह से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड