देशनवीनतमविदेश

भारत-नेपाल सीमा पर आधिकारिक रूप से आवागमन शुरू, दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक हुई

ख़बर शेयर करें -
नेपाल के ब्रह्मदेव में आयोजित बैठक को संबोधित करते चम्पावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर।

टनकपुर। चम्पावत जिले एवं नेपाल के अधिकारियों के बीच आज मंगलवार को एक बैठक का आयोजन हुआ। इसी के साथ ही टनकपुर से लगे नेपाल के ब्रह्मदेव में लोगों का आवागमन शुरू हो गया है। बैठक ब्रह्मदेव मंदिर में हुई। बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने वार्ता के साथ ही भारत नेपाल के बीच आवागमन शुरू करने को लेकर चर्चा की गई। ब्रह्मदेव के व्यापारियों का कहना था कि कोरोना काल के चलते लंबे समय से भारत— नेपाल के बीच आवागमन बंद होने से ब्रह्मदेव मंडी में व्यापार पूर्ण रूप से ठप पड़ा हुआ है। जिसके बाद आज दोनों देशों के बीच आवागमन सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया। इस अवसर पर चम्पावत के जिला अधिकारी विनीत तोमर, नेपाल कंचनपुर के सीडीओ राम कुमार महतो, मंदिर समिति अध्यक्ष वीर बहादुर खड़का, एसपी चम्पावत लोकेश्वर सिंह, अपर जिला अधिकारी चम्पावत त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया, सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा, कंचनपुर प्रहरी उमा प्रसाद चतुर्वेदी, अनुसंधान प्रहरी कमल प्रसाद, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन देव पंत, उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष केशव पंत, बीओपी इंचार्ज हेमंत सिंह आदि मौजूद रहे।

नेपाल के ब्रह्मदेव की बाजार में आज कुछ चहल पहल दिखाई दी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड