महिला से दुष्कर्म कर वीडियो बनाई, फिर वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने तीन दबोचे
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बिलासपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर क्षेत्र की महिला ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि 23 फरवरी की शाम को वह गावा चौक के पास उसे सुभाष कॉलोनी निवासी उनका मुंह बोला फूफा शिवकुमार मिला। जिसने उसे पीने के पानी में नशीला पदार्थ मिला कर दिया। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जिसके बाद शिवकुमार ने अपने साथियों के साथ उसे कहीं और ले जाकर दुष्कर्म किया। उसकी वीडियो भी बनाई। यही नहीं उन्होंने 10 मार्च को महिला की मां को अश्लील वीडियो भेज दी। साथ ही शिकायत करने पर अश्लील वीडियो को इंटरनेट में वायरल करने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने शिव कुमार के साथ दो अन्य आरोपियों मिलक रामपुर निवासी राधेश्याम और बसंत को भी गिरफ्तार कर लिया है।