उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुर

मां पूर्णागिरि मेला # बूम के बजाय अब नायकगोठ में पार्क होंगे तीर्थयात्रियों के वाहन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि मेला 30 मार्च से शुरू होगा। शुरू होने में केवल एक सप्ताह का समय बचा हुआ है। ज्यादातर तैयारियां पूरी हो गई हैं और अब पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी अंतिम निर्णय ले लिया गया है। बूम में प्रस्तावित पार्किंग स्थल पर अदालत के स्थगनादेश के बाद मेला प्रशासन ने नई पार्किंग व्यवस्था को तलाश लिया है। पूर्णागिरि मेला मजिस्ट्रेट और टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया है कि उच्च न्यायालय के स्थगनादेश के बाद बूम के बजाय नायकगोठ में नया पार्किंग स्थल बनाया गया है। इस स्थान का राजस्व उपनिरीक्षकों ने मौका मुआयना कर लिया है। एसडीएम ने बताया कि तीन बार नीलामी प्रक्रिया होने के बाद भी न्यूनतम नीलामी रकम से कम मिलने के कारण पार्किंग के टेंडरों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था। अलबत्ता अगले तीन दिनों में इस पर अंतिम फैसला कर लिया जाएगा। इस पार्किंग के अलावा छोटे वाहनों को पार्क करने के लएि ठुलीगाड़-भैरव मंदिर क्षेत्र में एक और पार्किंग स्थल बनाया गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड