नवीनतम

मामूली विवाद में बड़े भाई ने फावड़े से हमला कर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद से आरोपी फरार हो गया है। घटना रविवार की बताई जा रही है।देहरादून में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद से आरोपी फरार हो गया है। घटना रविवार की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार स्थित पेरिस विहार बस्ती में ज्ञान सिंह के 18 वर्षीय बेटे विशाल का किसी बात को लेकर सगे भाई नीरज से विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि नीरज ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घायल विशाल को रात के समय परिजन कोरोनेशन अस्पताल ले गए। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नीरज रोडवेज में मैकेनिक का काम करता है। वहीं, उसका छोटा भाई विशाल नशेड़ी प्रवृत्ति का था।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड