जनपद चम्पावत

युवा व्यापारी की मौत पर चम्पावत बाजार रहा बंद

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सड़क हादसे में युवा व्यापारी की मौत पर शुक्रवार को व्यापारियों ने चम्पावत बाजार को आधे दिन तक बंद रखा। हालांकि मुख्य बाजार में छिटपुट दुकानें खुली रहीं। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव का डिप्टेश्वर घाट में अंतिम संस्कार किया गया। मौत से व्यापारी के परिजनों में कोहराम है। चम्पावत के मल्ली मादली निवासी किराना व्यापारी प्रवीण बरदोला (40) पुत्र शिव दत्त बरदोला गुरुवार शाम स्कूटी यूके03सी/0192 से लोहाघाट से घर लौट रहे थे। मानेश्वर के पास लोहाघाट की ओर से आ रहे एक बेकाबू टैंकर ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई थी। इधर शुक्रवार सुबह चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद डिप्टेश्वर घाट में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। चिता को मुखाग्नि पुत्र अभय बरदोला, भाई मोहन बरदोला और गिरीश बरदोला ने दी। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, सचिव सतीश जोशी, चम्पावत व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, उपाध्यक्ष सतीश तिवारी, सचिव नवल जोशी, कोषाध्यक्ष केदार जोशी, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, उपाध्यक्ष दीपक तड़ागी लारा, सभासद मोहन भट्ट, विक्रम खाती, दिनेश पांडेय, शंकर खाती, वजीर सिंह, देव सिंह, सुरेश खर्कवाल, भैरव पांडेय, प्रमोद पांडे, बब्लू पांडेय, मनीष तिवारी, ललित मोहन भट्ट, भुवन पांडेय, कमलदीप तिवारी, मनोज पुनेठा आदि ने प्रवीण की मौत पर शोक जताया है।

टैंकर चालक के खिलाफ तहरीर
चम्पावत। मृतक के भाई गिरीश बरदोला ने चम्पावत कोतवाली में टैंकर चालक के खिलाफ तहरीर सौंपी है। आरोप लगाया है कि टैंकर चालक की लापरवाही से सड़क हादसा हुआ, जिसमें प्रवीण को जान गंवानी पड़ी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि टैंकर चालक फरार चल रहा है। टैंकर को कब्जे में लिया गया है। बताया कि इस मामले में टैंकर मालिक को यहां बुलाया गया है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड