लोहाघाट / आस-पास

सरकारी रास्ते में बनाई जा रही सीढ़ी को तुड़वाया, हटाया अतिक्रमण

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। नगर पंचायत और राजस्व विभाग ने सरकारी जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान आदर्श कालोनी में सरकारी रास्ते पर बनाई गई सीढ़ी हटाने के साथ इसी स्थान पर किए जा रहे पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। टीम ने अतिक्रमणकारी को सख्त हिदायत देते हुए भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। साथ ही लोगों से अतिक्रमण करने वालों पर नजर रखने की भी अपील की गई। एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि लोगों ने आदर्श कालोनी में एक व्यक्ति की ओर से सरकारी रास्ते में लोहे की सीढ़ी लगाने और पक्का निर्माण करने की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद राजस्व उप निरीक्षक वीरेंद्र लाल और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कमल कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने सरकारी जमीन पर बनाई जा रही सीढ़ी को हटवाने के साथ किए जा रहे पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया। एसडीएम का कहना है कि सरकारी भूमि में अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड