टनकपुरनवीनतमस्वास्थ

हरेला क्लब के नेत्र ज्योति चिकित्सा शिविर में 60 लोगों के आपरेशन हुए, 360 ने रजिस्ट्रेशन कराया

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में हरेला क्लब की ओर से आयोजित नेत्र ज्योति चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते एसडीएम हिमांशु कफल्टिया।

टनकपुर। हरेला क्लब की ओर से संयुक्त चिकित्सालय नेत्र ज्योति चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिस 60 लोगों के आंखों के आपरेशन किए गए। वहीं 360 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। शिविर का शुभारंभ एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने किया। उन्होंने हरेला क्लब के प्रयासों की सराहना की। कहा कि क्लब की ओर से समाजहित में किए जाने वाले कार्यक्रमों में सहयोग के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जो भी संभव होगा किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से संयुक्त चिकित्सालय में इस तरह के आयोजन नहीं हो पाए गए थे। कोरोना काल के आयोजित पहले कैंप में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। संयुक्त चिकित्सालय में डॉ. टीडी रखोलिया हल्द्वानी, डॉ.डीएस नेगी खटीमा व राजवीर ने आपरेशन किए। फार्मासिस्ट अनिल गडकोटी, जीवन, टेक्नीशियन मोहित गडकोटी, अजय शुक्ला ने कोविड की जांच की। साथ ही सहयोग प्रदान किया। हरेला क्लब संरक्षक धर्मेंद्र चंद ने बताया कि शनिवार को संयुक्त चिकित्सालय में 360 रजिस्ट्रेशन हुए। प्रथम दिवस पर 60 लोगों को आपरेशन किए गए। इस अवसर पर डीडी धामी, अध्यक्ष डीडी भट्ट, सचिव भुवन जोशी, शंकर दत्त गड़कोटी, कैलाश गहतोड़ी, हंसा जोशी, रेखा पांडे, धीरेन्द्र खर्कवाल, अजय गुरुरानी, अमित जोशी आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड