किसान यूनियन ने आईटीबीपी के खिलाफ जताई नाराजगी, वजह जानें
लोहाघाट। किसान यूनियन की बैठक में क्षेत्र के किसानों को साग सब्जी के उन्नतशील बीज उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया। किसान यूनियन ने जिला उद्यान अधिकारी से अदरक का बीज काश्तकारों को समय से उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
मंगलवार को केशव चौबे के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष नवीन करायत की अध्यक्षता व महामंत्री मदन पुजारी ने किया। बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र के किसानों को साग सब्जी के उन्नतशील बीज रुद्रपुर से मंगवा कर यूनियन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएगी। उद्यान अधिकारी से काश्तकारों को अदरक का बीज समय से मंगवा कर काश्तकारों को उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। बैठक में 36वीं वाहनी आईटीबीपी द्वारा सीवर को खुले में बहाए जाने पर नाराजगी जताई गई। कहा गया कि खुले में बहाए जा रहे सीवर से गंदगी फैल रही है। दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। चेतावनी दी कि यदि आईटीबीपी प्रशासन ने शीघ्र उचित कदम नहीं उठाया तो किसान व ग्रामीण आईटीबीपी के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे। बैठक के बाद यूनियन पदाधिकारियों ने केशव चौबे के पॉलीहाउस का निरीक्षण किया और शानदार फसल देख कर खुशी जताई। बैठक में गोविंद चौबे, देवी दत्त जोशी, उर्बादत्त चौबे, कैलाश महर, दयाकिशन चौबे, रमेश जोशी, कैलाश चौबे, मोहन सिहं, गीता देवी, सुशीला देवी आदि मौजूद रहीं।