चम्पावत आईटीआई के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चौधरी को हुआ मातृ शोक

चम्पावत। आईटीआई चम्पावत के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह चौधरी को मातृ शोक हुआ है। मंगलवार की रात उनकी माताजी पार्वती देवी ने 103 वर्ष की उम्र में उनके जीआईसी रोड स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को रामेश्वर घाट में किया गया। राजेंद्र चौधरी मूल रूप से ग्राम बिसराड़ी बाराकोट के रहने वाले हैं। इसलिए वह अपनी माताजी के अंतिम क्रियाक्रम बिसराड़ी गांव में ही कर रहे हैं। पार्वती देवी अपने पीछे तीन पुत्रों व आठ पोतों के भरेपूरे परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन पर तमाम लोगों ने दुख व्यक्त किया है।
