लोहाघाट : मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर पिता नहीं करा पाए नामांकन, अब कांग्रेस की ओर से पुत्र ने पर्चा दाखिल किया
लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी रंजीत सिंह अधिकारी ने सोमवार को दलबल के साथ नामांकन कराया। मालूम हो कि इससे पहले उनके पिता गिरधर सिंह अधिकारी को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन उनका मतदाता सूची में नाम अंकित नहीं था। इस वजह से कांग्रेस ने गिरधर सिंह के पुत्र रंजीत को टिकट दिया।
नामांकन से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के नेतृत्व में नगर में जुलूस निकाला। नामांकन के बाद विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि लोहाघाट नगर की जनता के आशीर्वाद से लोहाघाट पालिका में कांग्रेस का परचम लहराएगा। उन्होंने लोहाघाट नगर की जनता से अपना प्यार व आशीर्वाद रंजीत अधिकारी को देने की अपील की। वहीं रंजीत अधिकारी ने कहा कि जीत के पश्चात सबसे पहले नगर वासियों को उनके भूमि का मालिकाना हक दिलाने की लड़ाई लड़ी जाएगी।