नवीनतम

चम्पावत जिले को मिला है 395 क्विंटल आलू बीज, खरीदने को उमड़ रहे किसान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आलू बीज के लिए परेशान हो रहे किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया है। उद्यान विभाग चार केंद्रों के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज बेच रहा है। यह बीज 11 रुपये किलो की दर पर मिल रहा है। आलू बीज खरीदने के लिए बड़ी संख्या में किसान उमड़ रहे हैं। खुले बाजार में आलू बीज करीब 40 रुपये किलो तक बिक रहा है। उद्यान विभाग की तमाम कवायदों के बावजूद इस बार आलू के बीज मिलने में करीब तीन सप्ताह की देरी हुई। अलबत्ता 395 क्विंटल बीज चम्पावत पहुंचने से किसानों का इंतजार खत्म हुआ। जिला उद्यान अधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने बताया है कि मदकोट से बीज न मिलने पर काशीपुर से बीज मंगाया गया। उद्यान विभाग के केंद्रों के माध्यम से इन बीजों को किसानों तक पहुंचाया गया। सबसे ज्यादा 180 क्विंटल बीज चम्पावत को मिला। 100 क्विंटल देवीधुरा, 65 क्विंटल लोहाघाट, 50 क्विंटल बीज खेतीखान केंद्र को दिया गया। बीज लेने के लिए चम्पावत सहित सभी केंद्रों में किसानों की भारी भीड़ है। उद्यान विभाग ने जिले के लिए इस बार 583 क्विंटल बीज की मांग की थी लेकिन आवंटन 405 क्विंटल का हुआ। इसमें से भी अभी 395 क्विंटल बीज ही मिला।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड