जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

खेतीखान के युवाओं ने खोली घटिया डामरीकरण की पोल, वीडियो हो रहा वायरल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के खेतीखान क्षेत्र में बन रही एक सड़क में घटिया डामरीकरण हो रहा है। वहां के युवाओं ने इसकी पोल खोल दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। विभागीय इंजीनियर युवाओं को नमी के चलते डामर उखड़ने की बात कह रहे थे। जिसका युवाओं ने करारा जवाब दिया। उन्होंने पूछा कि जब पिछले पांच—छह महीनों से बारिश नहीं हो रही है तो नमी कहां से आ गई। इस पर इंजीनियर जवाब नहीं दे पाए। वीडियो में इंजीनियर बगलें झांकते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों घटिया डामरीकरण का एक वीडियो गढ़वाल से वायरल हुआ था। तब मुख्यमंत्री ने उसे संज्ञान में लिया और दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया। साथ ही प्रदेश में सड़कों के डामरीकरण कार्य की जांच कराए जाने के भी निर्देश दिए। बावजूद इसके इंजीनियर व ठेकेदार घालमेल कर घटिया डामरीकरण कर रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचारियों के हौसले ​कितने बुलंद हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड