नवीनतम

चम्पावत # युवा कांग्रेस ने ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम के तहत किया सेमिनार का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। युवा कांग्रेस की ओर से ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल व विशिष्ट अतिथि सुधीर साह रहे। कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नाथ सिंह बोहरा व अमित साह को जिला प्रवक्ता चुना गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के सेमिनार आगे भी आयोजित किए जाएंगे। यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। जिनके विषय बेरोजगारी, आर्थिक मंदी/गिरती हुई अर्थव्यवस्था, बढती हुई मंहगाई, किसान आंदोलन/तीन काले कृषि कानून, पेगासस जासूसी मामला, महिला अपराध, मोदी सरकार की फेल राष्ट्रीय सुरक्षा नीति व लोकतंत्र की हत्या होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को यूथ कांग्रेस द्वारा एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है। जिसके तहत वह अपनी अभिव्यक्ति को जागृत कर सकते हैं। साथ ही साथ राजनीति में जुड़ने का यह युवाओं का एक शानदार प्लेटफार्म है। कार्यक्रम में युवा कांग्रेश प्रदेश प्रवक्ता भुवन चौबे, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक गंगोला, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विनोद बड़ेला, एनएसयूआई विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंकित खर्कवाल, जिला महासचिव अमन टम्टा, बसन्त जोशी, आकाश टम्टा, राजू गिरी, प्रमोद बड़ेला, अभिषेक तड़ागी, विक्की थापा, रोहित खर्कवाल आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड