चार महिला पुलिस कर्मियों समेत टनकपुर के छह पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर
टनकपुर। ड्यूटी से लापरवाही बरतने और लंबे समय से गैर हाजिर रहने के आरोप में सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने टनकपुर के छह सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है। खासबात ये है कि इनमें चार महिला सिपाही भी शामिल हैं। टनकपुर में तैनात सिपाही शशि किरण राणा, गिरीश राम, विजय लक्ष्मी, बृजेश कुमार, अखिला गड़िया और हेमलता कश्यप पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि ये सिपाही लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे थे। तमाम चेतावनियों के बाद भी ये लोग ड्यूटी पर नहीं लौट रहे थे। इसी को देखते हुए बीते दिनों सीओ अविनाश वर्मा ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर एसपी को भेजी थी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन सभी छह सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उनके स्थान पर टनकपुर में दूसरे सिपाहियों को भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी है। कप्तान की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप का माहौल है।
सीओ की रिपोर्ट मिली थी कि टनकपुर में छह सिपाही लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं। ड्यूटी पर अनुशासनहीता और लापरवाही बरतने को लेकर छह सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। देवेंद्र पींचा, एसपी चम्पावत

