टनकपुर में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
टनकपुर। नगर के एक वार्ड की एक नाबालिग बालिका द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों एवं परिवार जनों में किशोरी को फांसी में लटका देख हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में उसे उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां डॉ. अमित गुप्ता ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
