उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

उत्तराखंड के काठगोदाम से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन चलेगी, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के काठगोदाम से अमृतसर के लिए अब सीधी ट्रेन चलेगी। केंद्र ने दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन चलाने के उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड सरकार की प्रेस रिलीज के मुताबिक रेल मंत्रालय ने एक पत्र के जरिये इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की जानकारी दी है। प्रेस रिलीज में कहा गया गया है, ‘मुख्यमंत्री ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था। रेल मंत्रालय ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए ट्रेन संचालन को स्वीकृति दी है।’ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी आसानी होगी।

Ad