टनकपुरनिर्वाचन 2022

टनकपुर में चुनाव आचार संहिता के बीच खिचड़ी भोग कराना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चुनाव आचार संहिता और कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को यहां बोहरागोठ में माघ खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन कराना शिल्पकार सेवा समिति को महंगा पड़ गया। आरोप है कि बोहरागोठ में विश्वकर्मा मंदिर के पास बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच इस कार्यक्रम के जरिये राजनीतिक प्रचार भी किया जा रहा था। मौके पर पहुंची राजस्व और उड़नदस्ते ने मौके से भाजपा की प्रचार सामग्री भी बरामद की है।

रविवार को खिचड़ी कार्यक्रम चल ही रहा था कि अनुमति के बगैर आयोजन की प्रशासनिक अमले को जानकारी लगी। मौके पर राजस्व और उड़नदस्ते को देख आयोजन समिति सहित वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। टीम ने आयोजन स्थल और वहां मौजूद कुछ लोगों के बयान लिए। बताया गया कि विधायक कैलाश गहतोड़ी भी इस कार्यक्रम में कुछ देर मौजूद रहे। बाद में चंपावत विधानसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी ने आयोजन समिति के खिलाफ कोविड निर्देशों का उल्लंघन और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया है कि आयोजन समिति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड