टनकपुर : राजस्व बकाया वसूली को लेकर प्रशासन ने अख्तियार किया सख्त रुख, बकायेदार के आठ वाहन जब्त करने के निर्देश
टनकपुर/चम्पावत। मां पूर्णागिरि तहसील प्रशासन ने राजस्व बकायेदारों से वसूली को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। प्रशासन द्वारा बड़े बकायेदारों को राजस्व बंदी गृह में बंद करने के उपरांत भी वसूली न होने पर अब कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला टनकपुर के निकटवर्ती क्षेत्र का है। एसडीएम आकाश जोशी ने परिवहन व पुलिस विभाग को 33 लाख 97 हजार 614 रुपये के बकायेदार के नाम पंजीकृत आठ कुर्कीशुदा वाहनों को जब्त किए जाने निर्देश दिए हैं।
एसडीएम आकाश जोशी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बकायेदार कुलदीप सिंह निवासी टनकपुर के नाम कलेक्टर चम्पावत से राज्यकर देय में कमशः रुपये 32,32,392.00 एवं रुपये 1,65,222.00 कुल रुपये 33,97,614.00 (तैतीस लाख, सतानब्बे हजार, छः सौ चौदह) के मांग पत्र वसूली हेतु प्राप्त हैं। उक्त बकायेदार से बार-बार तकाजा करने के उपरान्त भी कोई वसूली नहीं हो पायी। बकायेदार कुलदीप सिंह की चल-अचल संपत्ति के संबंध में राजस्व उप निरीक्षक टनकपुर से आख्या मांगी गयी। राजस्व उप निरीक्षक, टनकपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि बकायेदार के नाम ग्राम टनकपुर के भू- अभिलेखों में भूमि अभिलेख दर्ज नहीं है। बकायेदार के नाम चल सम्पत्ति के रूप वाहन पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है।
जिसके क्रम में बकायेदार कुलदीप सिंह के नाम पंजीकृत वाहनों के संबंध में इस कार्यालय के पत्र संख्या-105/रा०ले०/कुकर्की/2024-25, दिनांक 13 नवम्बर 2024 द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, टनकपुर से आख्या मांगी गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, टनकपुर द्वारा बकायेदार के नाम पंजीकृत 08 वाहनों की सूची कमशः 1- UA07C7702 Goods Carrier, 2-UK05CA6003 Goods Carrier, 3-UK07CB0182 Goods Carrier, 4-UK09CA0121 Goods Carrier, 5-UK09CA0243 Goods Carrier, 6-USZ4478, 7-UTF5448, 8- Uko3C8201
M-Cycle/ Scooter उपलब्ध करायी गयी है। बकायेदार कुलदीप सिंह से बकाये की धनराशि वसूल न होने के कारण उनके नाम पंजीकृत उपरोक्त 08 वाहनों को कुर्क कर बकायेदार के विरूद्ध जमीदारी विनाश आकार प्रपत्र 71 जारी करते हुए संग्रह अमीन टनकपुर को उक्त वाहनों को कब्जे में लेने हेतु निर्देशित किया गया।
संग्रह अमीन टनकपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि बकायेदार के घर में जाने पर बकायेदार के नाम क्रमांक 01 से 08 तक वाहन घर पर नहीं मिले। जिससे स्पष्ट होता है कि बकायेदार द्वारा उक्त वाहनों को छुपाया अथवा खुर्द-बुर्द किया गया है। जिसके बाद एसडीएम आकाश जोशी ने बकायेदार के नाम पंजीकृत उपरोक्त 08 वाहनों को तत्काल कब्जे में लेते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय टनकपुर में खड़ा करते हुए उसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। ताकि बकायेदार के नाम पंजीकृत वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जा सके। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी चम्पावत के निर्देश पर वसूली अभियान में लगातार सख्ती जारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी बकायेदार को बख्शा नहीं जायेगा। तब तक वसूली अभियान सख्ती के साथ चलाया जायेगा, जब तक शत प्रतिशत वसूली नहीं हो जाती है।