जनपद चम्पावत

पाकिस्तानी मूल की अमरिकी नागरिक फरीदा सहित आठ कैदी अल्मोड़ा जेल शिफ्ट

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट बंदीगृह से शनिवार को आठ कैदी अल्मोड़ा की जिला जेल भेजे गए हैं। इनमें वीजा-पासपोर्ट के बगैर भारत पहुंचने की दोषी पाकिस्तान मूल की अमेरिकन नागरिक फरीदा मलिक भी शामिल है। बंदीगृह प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सजायाफ्ता फरीदा मलिक और 16 अन्य कैदियों को अल्मोड़ा जेल भेजने का पिछले सप्ताह पुलिस से आग्रह किया था। बंदीगृह प्रभारी नायब तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया है कि शनिवार को पुलिस ने इनमें से आठ कैदियों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया। बताया गया कि शेष कैदियों को भी जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। फरीदा मलिक को 12 जुलाई 2019 को सीमांत बनबसा चेकपोस्ट से नेपाल की राजधानी काठमांडू से बनबसा की बस में आते वक्त आव्रजन अधिकारियों ने पकड़ा था। सीजेएम ने पिछले साल पांच मार्च को चार वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। पिछले साल 21 अप्रैल को अदालत ने कुछ शर्तों के साथ फरीदा मलिक को जमानत दे दी थी, लेकिन पिछले माह अदालत की ओर से जमानत खारिज करने के बाद 26 फरवरी को उसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया था। मालूम हो कि निर्माणाधीन जिला जेल का भवन अभी बना नहीं है। इसलिए चम्पावत जिले के विचाराधीन कैदी या दोषी करार दिए गए अपराधियों को 13 किलोमीटर दूर लोहाघाट बंदीगृह में रखा जाता है। चार बैरक वाले इस बंदीगृह में इस वक्त सात महिलाओं सहित कुल 42 कैदी हैं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड