पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की बदलेगी समयसारणी
टनकपुर। आज से शुरू हुई पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का टनकपुर स्टेशन से रवना होने का समय बदलेगा। आज ट्रेन करीब दो बजे रवाना हुई। कल से ट्रेन टनकपुर स्टेशन से 11:40 बजे रवाना होगी और 21:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसको लेकर क्षेत्र के तमाम लोगों में नाराजगी है। व्यापारियों ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के वर्तमान टाइम टेबल पर नाराजगी जताई है। इसको उन्होंने भाजपा नेताओं के समक्ष उठाया। भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने क्षेत्र के लोगों की भावनाओं व मांगों से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, सांसद अजय टम्टा व सांसद अजय भट्ट को अवगत कराया। शुक्रवार शाम दीप चंद्र पाठक ने बताया कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उन्हें फोन के माध्यम से सूचना दी है कि उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मांग से रेल मंत्री पीयूष गोयल को अवगत कराया और पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का टाइम बदलने की मांग की। जिस पर रेल मंत्री ने कहा है कि एक—दो दिन में जनशताब्दी एक्सप्रेस की समयसारणी बदल दी जाएगी।