टनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेला # उचौलीगोठ से पार्किंग स्थल हटाने पर दी आत्मदाह की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि मेले के शुभारंभ की तिथि नजदीक है। बावजूद इसके अभी तक पार्किंग व अन्य मामलों की तैयारियां अधर में लटकी हैं। इससे लोगों में खासा रोष है। उचौलीगोठ स्थित पार्किंग को लेकर वन विभाग द्वारा लगाई आपत्ति से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने इस बावत शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को सौंपा। 30 मार्च से शुरू होने वाले मा पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए उचौलीगोठ में पार्किंग न बनाए जाने से ग्रामीण भड़क उठे है। गुस्साए ग्रामीणों ने पूर्णागिरि मार्ग पर जाम लगाने व आत्मदाह जैसे कदम उठाने की भी चेतावनी दी है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पिछले आठ वर्षों से उचौलीगोठ के पास पूर्णागिरि मेले के दौरान वाहन पार्किंग की जाती रही है। इससे जहा ग्रामीणों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा था, लेकिन इस बार वन विभाग के अड़ंगे के कारण इस स्थान पर पार्किंग न होने से ग्रामीणों की रोजी-रोटी भी छीनी जा रही है। इधर ग्रामीण बच्ची सिंह महर ने चेतावनी दी कि यदि इस स्थान पर वाहनों की पार्किंग नहीं हुई तो वह आत्मदाह जैसे कदम उठाने को विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में नित्यानंद भट्ट, विशन सिंह महर, जीत सिंह महर, आनंद सिंह, चंदन सिंह महर, गणेश सिंह महर, केदार सिंह, आनंद सिंह, प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड