जनपद चम्पावतनवीनतम

ब्रेकिंग # चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी व बेलखेत के बीच में आया भारी मात्रा में मलवा, जाम में दर्जनों वाहनों के साथ ही चुनाव की ट्रेनिंग में शामिल होने आ रहे कर्मचारी भी फंसे

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। पहाड़ों में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। साथ ही विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां भी अपने जोरों पर हैं। राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। वहीं निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थापूर्वक चुनाव कराने के लिए प्रशासन की तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी हों या मतदान अधिकारी सभी को भरपूर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, परन्तु पिछले कुछ दिनों से मौसम ने जो मिजाज बदला है उसने प्रशासन की परेशानी और जिम्मेदारी का बढ़ा दिया है। पिछले दिनों हुई बरसात का असर है कि कई मार्ग बंद चल रहे हैं। कुछ पर बीच बीच मे मलवा आ रहा है। ऐसा ही आज सुबह टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिला है। राष्ट्रीय राजमार्ग में अमोड़ी व बेलखेत के बीच भारी मात्रा में मलवा गिरा है और मलवा गिरने का क्रम जारी है। जिससे नेशनल हाईवे जाम हो गया है। दर्जनों वाहनों में सवार सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। जाम में फंसे लोगों ने बताया कि जाम में एक दर्जन से अधिक रोडवेज बसों के साथ ही टैक्सी व प्राइवेट वाहन भी फंसे हुए हैं। बताया कि आलवैदर रोड पर मलवा हटाने के लिए मात्र एक जैसीबी तैनात की गई है। जिससे जाम खुलने में काफी समय लगने की आशंका है। सहायक निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि टनकपुर चम्पावत ऑलवैदर रोड में फंसे वाहनों को निकालने के लिए जेसीबी तथा पोकलैंड मशीन के माध्यम से जल्द मलबा हटाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। मलवा हटाने के लिए अन्य मशीनें भी भेजी जा रही हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड