जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

चम्पावत : बनबसा में महिला ग्राम प्रधान को जूते की माला पहनाने वाले 09 नामजद व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत, एसपी ने लोगों से की ये अपील

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/बनबसा। तीन दिन पूर्व बनबसा क्षेत्र में महिला ग्राम प्रधान को जूते की माला पहनाने वाले 09 नामजद व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला संज्ञान में आने पर एसपी अजय गणपति ने मामले में उत्कृष्ट विवेचना करते हुए मामले का शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Ad

दिनांक 10.7.2024 को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत विनीता राणा पत्नी सूरज सिंह, निवासी ग्राम गुदमी, गड़ीगोठ बनबसा को ग्रामीण महिलाओं द्वारा गाली गलौज कर, जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करना तथा मारपीट कर जूते की माला पहनाने की सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय गणपति ने निर्देशानुसार थाना बनबसा में तत्काल उक्त प्रकरण में 09 नामजद लोगों व अन्य के विरुद्ध मुकदमा FIR No- 77/24 अंतर्गत धारा 115/ 351/ 352/ 192 भारतीय न्याय संहिता तथा धारा 3(1),(D),(M),(R),(S) SC/ST Act पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रकरण की विवेचना सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा को सौंपी गई। एसपी ने उन्हें निर्देशित किया कि प्रकरण में उत्कृष्ट विवेचना कर मामले का शीघ्र निस्तारण किया जाए। ​आज सीओ राणा ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया और पीड़िता का बयानों के आधार पर प्रकरण में धारा 221, 126 भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी की गई। एसपी अजय गणपति ने कहा है कि मामले में कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफर्मों में भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है। जनपद पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके प्रकाश में आने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि प्रकरण में भ्रामक सूचनाओं का प्रचार प्रसार न करें।

Ad Ad Ad Ad