यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश समेत 20 के खिलाफ पत्रकारों से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामे के दौरान पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी की घटना के बाद बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के 20 समर्थकों के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार अखिलेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (उपद्रव), 323 (जानबूझ कर किसी को चोट पहुँचाने) और 342 (किसी व्यक्ति को ग़लत तरीके से रोकने) के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अवधेश पराशर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने आज़म ख़ान के बारे में एक सवाल पूछा जिसपर अखिलेश यादव नाराज़ हो गए कहा कि पत्रकारों को चोट पहुंच सकती है। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर हमला कर दिया।