जनपद चम्पावतटनकपुरधर्मनवीनतम

शासन ने शुरू की मां पूर्णागिरि धाम को ट्रस्ट बनाने की कवायद, बायलॉज बनाने को एडीएम के नेतृत्व में गठित की टीम

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम को मां वैष्णी देवी धाम की तर्ज पर विकसित किए जाने के लिए मां पूर्णागिरि धाम को ट्रस्ट बनाए जाने की वर्षों पुरानी मांग पर सरकार ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। शासन ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। माना जा रहा है कि इसी के साथ ही विश्व प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम के ट्रस्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने जारी आदेश में प्रशासन को ट्रस्ट गठन की तैयारियां शुरू करने को कहा है। शासन के आदेश पर चम्पावत जिला प्रशासन ने ट्रस्ट बनाए जाने को लेकर पांच सदस्यीय एक कमेटी का भी गठन कर लिया है। ये कमेटी एक माह तक विभिन्न धार्मिक ट्रस्टों और वहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन कर इस संबंध में बायलॉज तैयार करेगी।


मां पूर्णागिरि धाम को मां वैष्णो देवी की तर्ज पर ट्रस्ट बनाए जाने की मांग दो दशक से भी अधिक पुरानी है। कुछ समय पूर्व हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर पूर्णागिरि धाम को जागेश्वर धाम की तर्ज पर ट्रस्ट बनाने की मांग उठाई गई थी। कहा गया था कि पूर्णागिरि धाम में सालाना लाखों भक्त आते हैं। इससे धाम में सालाना करोड़ों रुपये का चढ़ावा आता है, जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं रहता है। नैनीताल हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ ने 30 मई 2019 को राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि वह पूर्णागिरि ट्रस्ट निर्माण को लेकर तीन माह के भीतर स्थिति स्पष्ट करे। उसके बाद से शासन स्तर से जिला प्रशासन से भी इस मामले में आख्या और जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। तब से ये मामला शासन स्तर पर ही लंबित था।


अब शासन ने हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश के क्रम में पूर्णागिरि धाम को ट्रस्ट बनाने की सहमति प्रदान कर दी है। शासन ने चम्पावत जिला प्रशासन को पूर्णागिरि ट्रस्ट की तैयारियां पूरी कर एक माह के भीतर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। ट्रस्ट निर्माण से पूर्व विभिन्न मंदिरों के बायलॉज का अध्ययन कर नई व्यवस्था शुरू करने के लिए चम्पावत एडीएम टीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में एसडीएम टनकपुर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और जिला पर्यटन विकास अधिकारी के रूप में एक प्रशासनिक कमेटी का गठन कर लिया गया है। यह कमेटी विभिन्न धार्मिक ट्रस्टों का अध्ययन कर पूर्णागिरि ट्रस्ट के लिए नई रूपरेखा तैयार करेगी।

शासन ने पूर्णागिरि मंदिर को ट्रस्ट बनाने को लेकर सहमति प्रदान कर दी है। शासन के आदेश पर चम्पावत जिला प्रशासन ने विभिन्न धार्मिक ट्रस्टों का अध्ययन कर पूर्णागिरि ट्रस्ट का बायलॉज तैयार करने के लिए मेरी अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। एक माह के भीतर पूर्णागिरि ट्रस्ट का बायलॉज तैयार कर जिला प्रशासन के जरिये शासन को भेज दिया जाएगा।
टीएस मर्तोलिया, एडीएम, चम्पावत/पांच सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड