शिशु को गोद लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया किए जाने की मांग
लोहाघाट। उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में विधवा महिला के शिशु को गोद लिए जाने के मामले में चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने जिला बाल कल्याण समिति को पत्र लिखकर शिशु के मामले में जांच और दत्तक ग्रहण करने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी किए जाने की मांग की है। चाइल्ड हेल्प लाइन की जिला समन्वयक संतोषी के अनुसार शनिवार को उनके पास शिकायत आई कि लोहाघाट अस्पताल में एक महिला ने शिशु को जन्म दिया है। महिला अपनी मर्जी से शिशु को छोड़कर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जुनैद कमर को सौंप गई थी। बगैर लीगल प्रोसेस के बच्चे को ग्रहण करने की बात और लोगों की शिकायत पर उन्होंने जिला बाल कल्याण समिति को पत्र लिखकर संपूर्ण जांच की मांग की है। शिशु की उचित देखभाल, संरक्षण, स्वास्थ्य, जीवन सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश की मांग की है। इसके अलावा दत्तक ग्रहण की लीगल प्रोसेस संबधी कार्रवाई के लिए निर्देशित करने को कहा गया है। समन्वयक संतोषी के मुताबिक वह बाराकोट में नवजात को जन्म देने वाली विधवा महिला से भी मिलकर आ गई हैं। महिला अपने नवजात को नहीं लेना चाह रही है। समन्वयक ने बताया कि फिलहाल शिशु अभी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर के संरक्षण में है। लीगल प्रोसेस के बाद ही किसी एक व्यक्ति को शिशु के पूर्ण रूप से लालन-पालन का अधिकार मिल सकेगा।
