उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

श्री मां पूर्णागिरि धाम # पुजारियों ने ट्रस्ट के विरोध में विधायक को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम को ट्रस्ट बनाए जाने के सरकार के फैसले के विरोध में धाम के पुजारी लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने गत दिवस एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज कर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। वहीं आज सोमवार को धाम के पुजारियों ने विधायक कैलाश गहतोड़ी को ज्ञापन सौंप कर ट्रस्ट बनाए जाने संबंधी कार्यवाही तत्काल निरस्त कराए जाने की मांग की। पुजारियों का कहना है कि पांडेय व तिवारी परिवार अपने पूर्वजों के समय से इस मंदिर में पूजा पाठ करते आ हैं। श्रद्धालुओं को अपना यजमान समझ कर उनकी व्यवस्थाओं की निशुल्क प्रबंध कर आ रहे हैं। आज करीब दो हजार परिवार इस मंदिर में पूजा अर्चना कर माता की सेवा में लगे हैं। कहा है कि ट्रस्ट बनने के बाद पुजारी एवं व्यापारियों के हित प्रभावित होंगे। पुजारियों ने विधायक से ट्रस्ट बनाए जाने की कार्यवाही अविलंब रुकवाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात अनसुनी की गई तो वह आंदोलन छेड़ देंगे। ज्ञापन देने वालों में मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन पांडेय, कैलाश पांडे, किशन तिवारी, मंजू पांडे, पूरन चंद्र, हेम चंद्र, खीलानंद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

उधर, मां पूर्णागिरि विकास संघर्ष समिति ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर पूर्णागिरि मंदिर को ट्रस्ट बनाए जाने की कार्यवाही शुरू करने पर आभार जताया है। साथ ही ट्रस्ट बनाए जाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू किए जाने की मांग की है। कहा है कि पूर्णागिरि धाम के ट्रस्ट बन जाने से टनकपुर व बनबसा का सर्वांगीण विकास होगा। ज्ञापन भेजने वालों में नरेश सकारी, भीम रजवार, कमल पंत, बची सिंह महर आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड